कैसे दूर करें अपनी कमियां

कैसे दूर करें अपनी कमियां

कोई भी व्यक्ति पूरी तरह से परफेक्ट नहीं होता लेकिन अपनी कमियों की पहचान करके उन्हें सही करने की
मेहनत जरूर कर सकता है कुछ लोग अपनी कमी या गलती मान कर उसे सुधारने में शर्म महसूस नहीं करते

जबकि कुछ लोग अपनी कमजोरी मानने में अपना अपमान समझते हैं यही वह दूसरों की तुलना में  खुद को अपनी कमियों को हारने देने के बजाय इन कमियों को हराने की पहल करें और खुद की  मजबूत करें बनाए पूरी लिस्ट खुद को अपने से बेहतर कोई नहीं बना सकता और ना ही जान सकता है

 आप जानते हैं कि किन किन परिस्थितियों में आपको खुद में क्या-क्या कमी महसूस हुई इन कमियों की पूरी लिस्ट बनाएं ताकि उन्हें दूर करने के लिए काम किया जा सके अगर आपकी कमी से दूर भागते रहेंगे तो कमियां भी आपसे नजदीक आती रहेंगी पर आधे झगड़े इस बात से शुरू होते हैं एक दूसरे द्वारा निकाली जा रही गलती स्वीकार नहीं करता करना चाहता अपनी गलती  गलती मानकर सुधारने पर जोर दे

0 comments:

Post a Comment