वादा करें तो निभाए भी


आपका व्यवहार ही आपके व्यक्ति का आईना होता है और इस आईने को आप कैसे धूमिल होने दे सकते हैं जबकि अपनी आप की कथनी और करनी का अंतर ही जीवन के प्रति आपके दृष्टिकोण को दर्शाता है यह बात आप सब जानते हैं कि कभी-कभी ऐसा होता है कि आप किसी से वादा करके भूल जाते हैं या फिर उस पर ज्यादा ध्यान नहीं देते लेकिन आप यह कैसे भूल जाते हैं कि जिससे आप वादा करते हैं वह व्यक्ति वादे के ईद की अपनी आशाओं का ताना बाना बुन लेते हैं और अपना विश्वास आपको सकते हैं पर जब आप उस वादे को भूल जाते हैं या फिर पूरा नहीं करते तो उस इंसान की सारी आशाएं बिखर जाती है इस स्थिति में जिससे आपने वादा किया था उसकी नजरों में अपनी विश्वसनीयता खो देते हैं एक बार विश्वास खो देने पर दोबारा किसी को विश्वास करना कितना मुश्किल होता है यह आप सब लोग जानते हैं एक ऐसे इंसान के दर्द को मैंने भी महसूस किया है किसी के द्वारा वादा पूरा ना करने पर उस इंसान को मैंने रोते रोते देखा है उसकी आशाओं को टूटते जाते देखा है और बिखरते देखा है ऐसे लोगों से मैंने यह कहना चाहूंगा कि ऐसी कोई मुश्किल नहीं जिसका हल ना हो जीवन में कई बार हम कठिनाइयों से निराशा हो जाते हैं ऐसे समय में यह जरूरी है कि आप एक सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाएं तथा ठंडे दिमाग से उन कठिनाइयों का सामना करें इन चीजों को एक अलग अलग दृष्टिकोण से देखने पर कई बार उनका स्वरूप हुआ नजर आता है यही बात कठिनाइयों के समाधान और सहायता सिद्ध हो सकती है आज मैं आपसे वादा करता हूं भावनात्मक होता है इस वादे को मैंने किसी जीवन की प्रभाव पड़ता है इस विषय पर बात करूंगा




 वादा करते समय   कुछ बातों पर ध्यान


  •  वादा करने से पहले अपने समय एवं संसाधनों पर गौर कर ले
  •  सभी की अपनी-अपनी कुछ सीमाएं होती है जिन्हें आप पहचानने है उसे विकार करें किसी से ऐसा वादा ना करें जो अव्यवहारिक हो और जिस से आप पूरा ना कर पाए
  •  कुछ लोग नियम के बहुत पक्के होते हैं उन्हें अपने आप पर पूरा विश्वास होता है कि अगर किसी से वादा कर दे तो उसे पूरा भी कर देंगे पर कभी-कभी परिस्थितियों के अनुकूल ना होने पर संभव है आप वादा पूरा ना कर पाए ऐसे में आप बिना कोई समय गवाएं उस व्यक्ति से मिलने और अपनी स्थिति स्पष्ट करें 
  • कभी-कभी ऐसा होता है कि आप हमेशा अपने वादा पूरा करते रहते हैं पर किसी कारणवश कोई वादा पूरा नहीं कर सकते तो परेशानी होने की जरूरत नहीं है क्योंकि अगर आप की छवि वादों को पूरा करने वाले व्यक्ति की है तो एक दो बार ऐसा ना होने पर आपका अपराध माफ हो सकता है

0 comments:

Post a Comment