फ्लिपकार्ट भारत की ई-कॉमर्स वेबसाइटस में से एक है जिसके जरिये आप आसानी से चीज़ें खरीद सकते हैं। इलेक्ट्रानिक चीज़ों के लिए फ्लिपकार्ट को बेहतरीन माना जाता है जैसे मोबाइल फोन, लैपटॉप आदि लेकिन आप इस साइट के जरिये पैसा कमाना चाहती हैं तो वह भी आप बहुत आसानी से कर सकती हैं। 

यदि आप की सिलाई, कढ़ाई या बुनाई में दिलचस्पी है तो आपके लिए यह वेबसाइट जादू के जैसा काम कर सकती है। यही नहीं अगर आपके पास कोई वेबसाइट या App है तो सोशल मीडिया के माध्यम से भी आप पैसा कमा सकते हैं। आज हम आपको ऐसे तरीको के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके माध्यम से आप फ्लिपकार्ट पर पैसा कमा सकती हैं। इसमें सबसे पहले तरीका है फ्लिपकार्ट एफिलिएट प्रोग्राम और दूसरा है अपनी बनाई चीज़ों को फ्लिपकार्ट पर बेच कर। आप चीज़ों को रीसेल कर के भी पैसा कमा सकती हैं। 

सबसे पहला है फ्लिपकार्ट एफिलिएट प्रोग्राम का। जानिए इसका कैसे प्रयोग करना है और किस तरह यह आपकी पैसा कमाने में मदद कर सकता है।


फ्लिपकार्ट एफिलिएट प्रोग्राम (Flipkart Affiliated Program)

फ्लिपकार्ट एफिलिएट प्रोग्राम में आपको फ्लिपकार्ट में मौजूद चीज़ों का लिंक अपनी वेबसाइट, App या सोशल मीडिया पर डालना है। अगर लोग आपके दिए गए लिंक पर क्लिक करते हैं या उन उत्पादों को खरीदते हैं तो आपको कमीशन मिलेगा। किस चीज़ पर कितना कमीशन है यह आप फ्लिपकार्ट की साइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। वहां आपको इसकी पूरी जानकारी मिलेगी। 


  • फ्लिपकार्ट एफिलिएट प्रोग्राम के माध्यम से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले 

flipcart affiliate

  • अगर आपका पहले से ही फ्लिपकार्ट पर अकाउंट है तो आप यहाँ लॉग इन कर सकते हैं।

flipcart affiliate - login

  • लेकिन अगर पहले से अकाउंट नहीं हैं तो JOIN NOW FOR FREE पर क्लिक करें।

flipcart affiliate - register

  • इसके बाद आपको अपनी यह डिटेल यहाँ डालनी होगी।
  1. ईमेल आईडी
  2. यूजर नाम
  3. पासवर्ड 
  • Register बटन पर क्लिक करने के बाद आप अगले पेज पर चले जाएंगे जिसमे आपको एफिलिएट अकाउंट इनफ्रामेंशन डालनी है जिसमे आपको अपने अकाउंट की जानकारियां भरनी पड़ेंगी। जैसे:
  1. नाम 
  2. पता 
  3. ईमेल ID
  4. फोन नंबर
  5. अगर वेबसाइट है तो वेबसाइट की डिटेल। जैसे: 

                  * URL

                  * वेबसाइट टाइप

                  * मंथली विजिट

                  *वेबसाइट टॉपिक

                  *वेबसाइट एड्स केटेगरी

  • इसके बाद पेमेंट ऑप्शन में अपनी डिटेल्स डालनी हैं। जैसे:

                   *कंट्री- देश

                   *एफिलिएट टाइप – इसमें आपको इंडिविजुअल पर क्लिक करना है।

                   *पेयी नेम

                   *पेमेंट मोड

                   *PAN कार्ड नंबर

  • अब Save And Upload कर क्लिक कर दे।
  • अब आप Home बटन पर क्लिक करें और आप अपने अकाउंट के डेशबोर्ड पर पहुंच जाएंगे।
  • आपका अकाउंट बन गया है व अब आप एफिलिएट प्रोग्राम से पैसे कमाने शुरू कर सकते हैं।

कैसे शुरू करें पैसे कमाना (Kaise shuru kren paise kamana)

  • जिस उत्पाद को आप बेचना चाहते हैं, उसे खोले।
  • इसके बाद पेज पर टूलबार में Text+Image को क्लिक करने के बाद आपको इस उत्पाद को शेयर करने का लिंक मिलेगा।
  • यह इस उत्पाद का एफिलिएट लिंक है।
  • इसे कॉपी करें और अपने वेबसाइट, App या सोशल मीडिया जहाँ भी चाहे वहां पेस्ट कर दें।
  • जब भी कोई इस लिंक पर क्लिक करेगा, उसे खोलेगा या उसे खरीदेगा तो आपको उसके पैसे मिलेंगे।

ध्यान रखें (Dhyaan rakhe)

  • अगर आप अधिक मुनाफा कमाना चाहती हैं तो हमेशा जिस उत्पाद पर अधिक कमीशन मिलना है, उसे ही प्रमोट करें।
  • जिस जगह जैसे वेबसाइट या सोशल मीडिया पर आप इसे शेयर कर रहे हो, वहां जितने अधिक विजिटर होंगे आपको उतना ही अधिक फायदा होगा।
  • अपनी वेबसाइट, ब्लॉग या App किस प्रकार ही है, उसी तरह के उत्पादों को प्रोमोट करें। जैसे अगर आपकी वेबसाइट कपड़ों से सम्बन्धित है तो फ्लिपकार्ट में मौजूद कपड़ों को प्रोमोट करे। इससे आपको अधिक फायदा होगा।

भुगतान के तरीके (Bhugtaan ke trike)

फ्लिपकार्ट में दो तरह से भुगतान किया जाता है:

  • गिफ्ट वाउचर: इसमें आपको पेमेंट में फ्लिपकार्ट के वाउचर ही मिलेंगे। इस वाउचर का प्रयोग आप फ्लिपकार्ट पर शॉपिंग के लिए कर सकते हैं। आपके बैंक अकाउंट में यह नहीं आते।
  • EFT: इस विकल्प में आपके पैसे आपके बैंक अकाउंट में ही आ जाते हैं। जब आप 1000 रुपये से अधिक कमा लेते हैं तो आपके अकाउंट में पैसे जमा हो जाते हैं।

हस्तशिल्प/हैंडीक्राफ्ट के माध्यम से फ्लिप्कार्ट पर ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं (Hastshilp/Handycraft ke madhym se flipcart par online paise kaise kmaayen)

अगर आपको या अपने घर का कोई सदस्य कपडे सिलने, कढ़ाई, बुनाई या अन्य कोई कारीगरी में निपुण है तो इसके जरिये भी आप फ्लिपकार्ट पर आसानी से पैसे कमा सकती हैं। जैसे स्वेटर, शाल, पेंटिंग, खिलौने आदि। फ्लिपकार्ट पर सब कुछ बेचना बहुत ही आसान और सुरक्षित है। अपने उत्पाद को बेचने के लिए आपको सबसे पहले फ्लिपकार्ट पर अपना सेलर अकाउंट बनाना पड़ेगा।

  • सेलर अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले फ्लिपाप इस लिंक पर जाएं
  • इसके बाद ऊपर दिए बटन में से आप More पर कर्सर रखें, वहां आपको sell on Flipkart का विकल्प दिखेगा।

sell on flipcart

  • sell on Flipkart पर क्लिक करने से आप आगे इस पेज पर पहुंचेंगे।
  • यहाँ पहुंच कर आपका अगर पहले से ही फ्लिपकार्ट पर अकाउंट है तो आप लॉग इन कर सकती हैं ।

seller login flipcart

  • अगर आपका अकाउंट नहीं है तो आप Register के साथ अपनी ईमेल ID और फोन नंबर डाल कर नीचे बटन पर क्लिक करें। (ध्यान रहे इसके लिए आपका फोन नंबर सही होना चाहिए क्योंकि क्लिक करते ही आपके फोन पर OTP आएगा)

seller register flipcart

  • अगले पेज पर आपको अपने पूरे नाम के साथ पासवर्ड और OTP डालना है।
  • आपको फोन पर मेसेज और ईमेल के जरिये यह बता दिया जाएगा कि आपका फ्लिपकार्ट सेलर अकाउंट बन गया है।
  • अब आपको अगले पेज पर अपना पिक अप एड्रेस का पिन डालना है मतलब जहाँ आप रहते हैं वहां का पिन कोड डालना है।
  • कन्फर्म होने पर आपको अपना पूरा पता डालना है।
  • इसके बाद आपका सेलर अकाउंट बन जाएगा। इसके विषय में आपको एक ईमेल आएगी जिसमें कन्फर्म करने के लिए लिंक आएगा। 
  • आपको इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आपका सेलर अकाउंट कन्फर्म हो जाएगा।
  • अपने सेलर अकाउंट में आपको अब अपने बिजनेस, स्टोर, वेबसाइट, बैंक आदि की पूरी जानकारी देनी है। 
  • इसके साथ ही आपको अपनी बिजनेस डिटेल भी देनी है जैसे:
  1. अपना नाम
  2. PAN नंबर, 
  3. GST नंबर आदि देना है
  • यही नहीं, आपको इसकी पूरी स्कैन कॉपी यहाँ अपलोड करनी है।
  • इसके बाद आप लिस्टिंग में जा सकते हैं जहाँ आपको उन उत्पादों को लिस्ट करना है, जो आप बेचना चाहते है। आपको अपने उत्पाद के नाम के साथ-साथ फोटो और बाकी जानकारी भी देनी होती है।
  • आपके उत्पाद फ्लिपकार्ट का उपयोग करने वाले ग्राहकों तक पहुंचेंगे। आपका उत्पाद पसंद आने पर लोग इसे आर्डर करेंगे। ऑनलाइन भुगतान या कैश ऑन डिलीवरी के विकल्प के माध्यम से वो आपके उत्पाद को खरीद सकते हैं। 

डिलीवरी के विकल्प (Delivery ke Vikalap)

अपने उत्पाद को अपने ग्राहक तक पहुंचाने के लिए आप फ्लिपकार्ट की Easy pick-up and delivery सर्विस को चुन सकते हैं। इसमें आपको अपने उत्पाद को पैक करना है। फ्लिपकार्ट की तरफ से इसे पिक और सही पते पर पहुँचाया जाएगा। अन्य विकल्प में आपको खुद अपने उत्पाद को ग्राहक तक पहुंचा सकते हैं।

जब उत्पाद ग्राहक तक पहुंच जाता है तो भुगतान होने के बाद भी ग्राहक को कुछ समय दिया जाता है कि पसंद न आने पर वो उत्पाद को वापस कर दे या उसे बदल दे। दिए गए समय में अगर ग्राहक उत्पाद को वापस नहीं करता या नहीं बदलता तो फ्लिपकार्ट अपनी फीस काट कर आपको उस उत्पाद का भुगतान कर देगा। यह पैसे आपके बैंक अकाउंट में आ जाते हैं। फीस के बारे में भी पूरी जानकारी आपको फ्लिपकार्ट पर मिल जाएगी।

ऐसे ही हर उत्पाद के बिकने पर स्वयं ही आपके अकाउंट में पैसे आ जाएंगे।

फ्लिपकार्ट के जरिये न केवल आप अच्छा कमा और आत्मनिर्भर बन सकती हैं बल्कि घर बैठे ही अपने बिजनेस को विदेशों तक भी पहुंचा सकती हैं। फ्लिपकार्ट के माध्यम से आपको अपने बिजनेस को बढ़ाने का पूरा मौका मिलेगा। जरूरत है तो बस मार्गदर्शन और धैर्य की। ऐसे कई लोग और कंपनियां हैं जिन्होंने फ्लिपकार्ट और अन्य ई-कॉमर्स वेबसाइट के माध्यम से अपने बिजनेस को बढ़ाया और बुलंदियों तक पहुंचाया है।

 



अगर किसी भी बैंक, कार्यालय या सरकारी कार्यालयों में आपको अपना कोई भी काम करवाना हो तो कई प्रूफ यानी प्रमाण पत्र देने पड़ते हैं। सरकार के अनुसार यह प्रमाण पत्र इसलिए देना आवश्यक है ताकि सरकार हर एक चीज़ का रिकॉर्ड रख सके। फिर चाहे बात सिम लेने की हो या किसी होटल में कमरा लेने की, हर जगह आजकल अपना कोई न कोई प्रमाण पत्र दिखाना बहुत जरूरी है।

इन्ही में से एक है प्रमाण पत्र है आय प्रमाण पत्र यानी इनकम सर्टिफिकेट। यह भी एक महत्वपूर्ण दस्तावेज़ है और इसका प्रयोग कई जगहों पर होता है। जानिए कहां-कहां प्रयोग होता है आय प्रमाण पत्र और इसे आप कैसे बनवा सकते हैं।


कहां प्रयोग होता है आय प्रमाण पत्र

आय प्रमाण पत्र वो दस्तावेज है जिसमें किसी भी व्यक्ति या उसके पूरे परिवार की सलाना वार्षिक आय का पूरा लेखा-जोखा होता है। निम्नलिखित जगहों पर इसका प्रयोग किया जाता है। यानी इन जगहों पर आपके आय प्रमाण पत्र के बिना आपका काम नहीं हो सकता। जैसे:

1) अगर आपको बैंक से लोन लेना है तो आपको उसके लिए अपना आय प्रमाण पत्र दिखाना होगा।

2) स्कूल या कॉलेज में प्रवेश लेने के लिए भी परिवार का आय प्रमाण पत्र दिखाना पड़ता है।

3) शिक्षा लोन के लिए भी इस प्रमाण पत्र का होना बहुत जरूरी है।

4) अगर आप उच्च शिक्षा के लिए छात्रवृति के लिए आवेदन करते हैं तो उस दौरान भी आपको आय प्रमाण पत्र दिखाना होगा।

5) अगर आप कोई मकान या घर किराये पर लेते हैं तो किराये पर लेने वाले और किराए पर देने वाले मालिक दोनों के पास आय का प्रमाण पत्र होना आवश्यक है।

6) राशन कार्ड या आवास (domecile) सर्टिफ़िकेट बनाते हुए भी आय प्रमाण पत्र का होना जरूरी है।

7) सरकारी और निजी अस्पतालों में फ्री या कम कीमत पर इलाज कराने के लिए भी इस प्रूफ का होना जरूरी है।

8) प्रधान मंत्री आवास योजना का लाभ लेने के लिए भी आय प्रमाण पत्र बनवाएं।

9) किसी आपदा के आने पर पीड़ितों को राहत राशि या अन्य चीज़ों को पाने के लिए आय प्रमाण पत्र चाहिए।

10) जो विधवाएं अपने पति के मरने के बाद सरकार द्वारा दी गयी पेंशन पाना चाहती हैं, उनके पास भी यह होना आवश्यक है

11) सरकारी आवास, होस्टल आदि पाने के लिए भी आपको आय प्रमाण पत्र दिखाना होगा।

इनके अलावा भी ऐसी कई जगहें होंगी जहां आपको अपने इनकम सर्टिफिकेट को दिखाना पड़ेगा।

कैसे बनवाएं

आय प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से अप्लाई कर सकते हैं। ऑनलाइन आय प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आपको न तो किसी लाइन में लगना होगा न ही परेशान होना होगा। ऑनलाइन प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आपको इस तरह से अप्लाई करना है।

जरूरी दस्तावेज

आय प्रमाण पत्र बनाने के लिए आपको इन दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी:

  • ID प्रूफ- वोटर कार्ड, आधार या पैन कार्ड
  • एड्रेस प्रूफ- राशन कार्ड, बिजली का बिल, पानी का बिल, टेलीफोन बिल, ड्राइविंग लाइसेंस
  • बर्थडेट प्रूफ: स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट, जन्म प्रमाणपत्र
  • सेल्फ-डिक्लेरेशन सर्टिफिकेट
  • अगर कहीं नौकरी करते हैं तो सैलरी स्लिप
  • अपनी आय की विस्तृत जानकारी

ऑनलाइन इस तरह से बनवाएं आय प्रमाण पत्र

  • सबसे पहले आपको आय प्रमाण पत्र बनवाने वाली वेबसाइट पर जाना होगा। हर प्रदेश की वेबसाइट इसके लिए अलग है जैसे उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए, महाराष्ट्र के लिए, मध्य प्रदेश के लिए इत्यादि।
  • इसी तरह से आपको अपने राज्य के लिए पोर्टल को चुनना होगा। इस बारे में आपको ऑनलाइन जानकारी मिल जायेगी। 
  • जब आप इस पोर्टल को क्लिक करेंगे तो आपको सिटीजन पोर्टल का पेज मिलेगा।
  • इस पेज पर आपको लॉगिन का विकल्प मिल जाएगा।
  • अगर आप पहले से ही इस वेबसाइट के सदस्य हैं तो आप अपनी ID और पासवर्ड डाल कर लॉगिन कर सकते हैं।
  • अगर आप नए सदस्य हैं तो पहले आपको इसका सदस्य बनना होगा। 
  • इसके लिए रजिस्ट्रेशन के बटन पर क्लिक करें।
  • क्लिक करते ही आप को एक फॉर्म भरना होगा जैसे कि,
  1. आवेदक का नाम
  2. जन्म तिथि
  3. लिंग  
  4. आवासीय पता
  5. ज़िला
  6. मोबाइल नंबर
  7. इमेल ID
  8. सुरक्षा कोड
  • इन सबको भरने के बाद आपको नीचे दिए "सुरक्षित करें" बटन पर क्लिक करना है।
  • अगर कोई गलती हो गयी है तो नीचे दिए बटन ‘रिसेट’ पर क्लिक करके आप इस फॉर्म को फिर से भर सकते हैं।
  • सुरक्षित करने के बाद आपको आपकी ईमेल ID और फ़ोन पर आपका यूजर नाम और पासवर्ड भेज दिया जाएगा।
  • इसकी सहायता से आप लॉगिन कर सकते हैं।
  • लॉगिन करने के बाद आपको एक नया पेज मिलेगा जहाँ आपको एक विकल्प नजर आएगा जिस पर

क्लिक करने के बाद आप आय प्रमाण पत्र के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

  • इस विकल्प को क्लिक करें और अप्लाई करने वाले फॉर्म को खोलें।
  • इस फॉर्म में अपनी जानकारी और आय के साधन की आपको पूरी जानकारी सही-सही देनी है।
  • जानकारी देने के बाद आपको अपने जरूरी डाक्यूमेंट्स को भी यहां अपलोड करना है जैसे कि:
  1. अपना पहचान पत्र,
  2. आधार, वोटर और राशन कार्ड आदि।
  • जब आप अपने सारे डाक्यूमेंट्स अपलोड कर दें तो आपको नीचे दिए सबमिट बटन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको एक आवेदन संख्या मिलेगी।
  • जिसके बाद आपको वहां बताया शुल्क जमा करना है।
  • इसके बाद आपकी आय प्रमाण पत्र का आवेदन पूरा माना जाएगा। 
  • कुछ दिन की प्रतीक्षा के बाद अकाउंटेंट की स्वीकृति के बाद आपको आय प्रमाण पत्र दे दिया जाएगा ।
  • इस प्रमाण पत्र को आप अपने यूजर नाम और पासवर्ड की सहायता से ऑनलाइन आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

जैसा की हमने बताया कि हर राज्य के इनकम सर्टिफिकेट बनाने का पोर्टल और तरीका एक दूसरे से थोड़ा अलग हो सकता है। इसलिए, उसी के अनुसार आप अप्लाई करें। इसके बारे में भी पूरी जानकारी आपको ऑनलाइन मिल जाएगी।

ऑफलाइन आय प्रमाण पत्र बनाने का तरीका

  • आय प्रमाण पत्र को बनवाने के लिए आप ऑफलाइन यानी ऑफ़िस में जाकर खुद इसे बनवा सकते हैं।
  • सबसे पहले इनकम सर्टिफिकेशन आप्लिकेशन फॉर्म लें। 
  • उसमे बताई गयी अपनी सारी जानकारी भर लें। 
  • अपने गांव के पटवारी, तहसीलदार या पार्षद से इसे वेरीफाई करा लें।
  • अपने गांव के कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर जाएं।
  • वहां अफ़सर ऑनलाइन आपके इनकम सर्टिफ़िकेट के लिए अप्लाई कर देंगे।
  • आपको अपने जरूरी डाक्यूमेंट्स भी वहीं जमा करा देने हैं।
  • उनके आवेदन करने के बाद आपका CIDR ID बना दी जाएगी।
  • अफ़सर आपके सभी दस्तावेज भी अपलोड कर देंगे और फॉर्म सबमिट कर देंगे।
  • आपको फॉर्म के लिए फ़ीस भी देनी होगी, जिसकी रसीद आपको दे दी जाएगी।
  • इसके बाद यह फॉर्म तहसीलदार तक ऑनलाइन पहुंचेगा।
  • वो आपकी सभी जानकारी और दस्तावेजों को चेक करेंगे।
  • इसका आपको मैसेज भी आ जाएगा।
  • फिर आपका आय प्रमाण पत्र जारी कर दिया जाएगा लेकिन इसके लिए सात से दस दिन लग सकते हैं।
  • आपकी रसीद पर वो तिथि दी गयी होगी जिस दिन आपको यह प्रमाण पात्र मिलेगा।
  • इस दिन कॉमन सर्विस सेंटर जाए और अपना आय प्रमाण पत्र प्राप्त कर लें।

आय प्रमाण पत्र में महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट है जिसका देश के हर एक नागरिक के पास होना आवश्यक है। यह प्रमाण पत्र फ़ाइनेंशियल वर्ष मतलब इस साल के अप्रैल महीने से लेकर अगले साल के मार्च तक बनाया जाता है। हालाँकि इस प्रमाण पत्र को तहसीलदार प्रमाणित करते हैं लेकिन कुछ प्रदेशों में अफ़सर जैसे डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट/ कलेक्टर, रेवेन्यू सर्किल ऑफिसर या सब डिविज़नल मजिस्ट्रेट आदि भी प्रमाणित कर देते हैं।

वैसे इसे ऑनलाइन अप्लाई करना और पाना भी बेहद आसान और सुरक्षित है। इसलिए अगर आपके पास इनकम सर्टिफ़िकेट नहीं है तो जो भी तरीका आपको आसान लगे, उसके अनुसार आज ही अप्लाई करें और अपना आय प्रमाण पत्र बनाना न भूले।



 


जाने-माने यू-ट्यूबर कैरी मिनाती उर्फ अजय नागर बिग बॉस-14 को लेकर चर्चा में हैं। कई मीडिया रिपोर्ट्स में कैरी मिनाती के बिग बॉस-14 में शामिल होने की बात कही जा रही है। इस बीच कैरी मिनाती ने खुद बिग बॉस-14 का हिस्सा बनने की खबरों पर जवाब दिया है। यूट्यूबर अजय नागर ने एक लाइव सेशन के दौरान अपने फैन्स को बताया कि क्या वह सलमान खान के शो बिग बॉस का हिस्सा बनेंगे या फिर नहीं।

कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि कैरी शो का हिस्सा बनने से पहले एक होटल में क्वारंटीन हैं। जिसके बाद कैरी के फैन्स उनसे सवाल पूछ रहे थे कि क्या वह बिग बॉस का हिस्सा बनने जा रहे हैं? इस दौरान कैरी ने अपने यू-ट्यूब चैनल से लाइव आकर फैन्स के सवालों का जवाब दिया। कैरी ने बिग बॉस-14 का हिस्सा बनने की खबरों का खंडन किया। एक फैन के सवाल का जवाब देते हुए कैरी ने कहा, 'सॉरी यार, मैंने तेरा दिल दुखाया। जो इंसान जा नहीं जा रहा, उसे जबरदस्ती भेज दो।'

  Gig क्या है
यह एक प्रकार का डिवाइस है जो जॉब कार्य को पकड़ने के साथ-साथ टूल को भी गाइड करता है या धातु का बनाया जाता है इसकी आकृति कार्य के ऊपर निर्भर करती है अधिकतर मेटल बॉक्स या स्ट्रक्चर या डिवाइस के रूप में बनाए जाते हैं और उनके ऊपर या अंदर क्लेम किया जाता है जिसका प्रयोग कारखानों में भी किया जाता है जब बनाए जाने वाले पाठ का वादन अधिक संख्या में किया जाना होता है दूसरे को गाइड करने के लिए एक प्लेट में स्टील के हार्ड बिट किए जाते हैं चौड़ाई में के अनुसार किए होते हैं जिनका प्रयोग मशीन टेबल पर फिट करने या हाथ से पकड़ कर किया जाता है जिसका प्रयोग किया जाता है जिनका प्रयोग अधिकतर ड्रिलिंग टाइपिंग काउंटरसिंकिंग काउंटरबोरिंग रिमग के लिए किया जाता है जिसका प्रयोग करते समय मार्किंग की आवश्यकता नहीं होती है

Fixture se aap kya samajhte hain

Fixture एक प्रकार का डिवाइस है जो केवल वर्क या जॉब को मजबूती के साथ पकड़ता है या tool को गाइड नहीं करता है पिक्चर मुख्यतः मशीन टेबल पर बोल्ट व nut द्वारा फिट होते हैं या जॉब को मशीन टेबल पर मजबूती से पकड़ पकड़ रखते हैं ताकि मशीनिंग करते समय जॉब कटिंग tool के धक्के को सहन न कर सके आमतौर पर पिक्चर का प्रयोग lathe मशीन drilling machine shaper planar  or milling machine per Kiya jata hai

जिग पिक्चर करने के लाभ क्या क्या होते हैं
1. इनके प्रयोग से उत्पादन का दर बढ़ती है और समय की बचत होती है क्योंकि इनके प्रयोग से जॉब को बार-बार मापने और मार्किंग की आवश्यकता नहीं होती है
2. इनकी प्रयोग से बनाए जाने वाले पार्ट्स में इंटरचेंजेबिलटी का गुण का है जिन्हें असेंबल करने में आसानी होती है
3. इनके द्वारा काम करने के लिए अर्ध कुशल कारीगरों से भी काम चलाया जा सकता है जिससे जॉब की उत्पादन कीमत कम होती है
4. जिग पिक्चर के प्रयोग से शुद्ध माप में जॉब तैयार किए जाते हैं
5. इनके प्रयोग से कट और try  मेथड की आवश्यकता नहीं होती जिसस मेटेरियल की वेस्टीज नहीं होती